आत्महत्या क्या विषाद था तेरे मन में? क्यों लटक गया तू फंदे पर? जो औरों को कन्धा देता, क्यों आज है वो पर कंधे पर? क्या गिला रहा इस जीवन से? जो अकाल काल के गले मिला। जिसको नभ में था विचरण करना, क्यों बंद कक्ष-छत तले मिला? क्या इतना विशाल संकट था? जो जीकर ना सुलझा पाया। अरे! इतनी भी क्या शर्म-अकड़? जो अपनो को ना बतलाया। क्या जीवन से भारी कोई जीवन में ही आँधी आई? इन छुट-मुट संकट के चक्कर में मृत्यु ही क्यों मन भायी? हाँ हार गया हो भले मगर, हाँ कुछ ना मिला हो भले मगर, या जीत गया हो भले मगर, पर जीवन थोड़ी था हारा? अरे! हार जीत तो चलती रहती। इस हार से ही क्यों अँधियारा ?
चलना मुझे अकेला सड़क पड़ी सुनसान भाइयों ! चलना मुझे अकेला था। इच्छा नहीं थी मेरी फिर भी, मन ने मुझे धकेला था। सड़क पड़ी सुनसान भाइयों ! चलना मुझे अकेला था । ।1 । । क्या बारिश से रुक सकता है ? चन्द्रमा का चलना। क्या बारिश से रुक सकता है ? पृथ्वी का घूर्णन करना । यह मेरे मन ने मुझको बोला था । सड़क पड़ी सुनसान भाइयों ! चलना मुझे अकेला था । ।2 । । आज बारिश से बच सकता तू, कल दुःख की बाढ़ में बहना । तू इतनी सी बात से डरता तो, तुझे स्वलक्ष्य से वंचित रहना । मन ने मुझे समझाते हुए, ऐसा भी कह डाला था । सड़क पड़ी सुनसान भाइयों ! चलना मुझे अकेला था । ।3 । । समय किसी से नहीं रुकता है, यह तो निरन्तर चलता है। जीत भी उसी की होती, जो समय पर सम्भलता है । मुझको भी ऐसे ही चलना, मस्तिष्
Most of the deposit methods that work can also be|may also be|can be} used for withdrawals. Once the funds arrive in your ewallet or Bitcoin account have the ability to|you probably can} 메이저카지노 switch them to your regular checking account. While direct banking and credit score card/debit card deposits might be rife with challenges, many players have discovered that ewallets, present playing cards, and Bitcoin can present a way around the obstacles. Players may need to use a VPN or other masking technology to go to their gaming website of choice.
जवाब देंहटाएं