वो चलती फिरती यादें तेरी, जब भी ज़हन में आती है, दिल धड़कना रुक जाता है और सांसें ही थम जाती है। वो तेरी ज़ुल्फ़ों की छाया , प्रेम ख़ूब बरसाती है। वो तेरे हाथों की छुअन, तन में सिहरन लाती है। कभी ख़ुशी दे जाती है तो कभी रुलाके जाती है। वो चलती फिरती यादें तेरी, जब भी ज़हन में आती है। तेरे संग बिताये लम्हें और तेरी शरारतें मुझे रिजाती है, लेकिन सारे खुशियों के क्षण, मेरी तन्हाई खा जाती है।... फिर एक ही राह बचती है। तेरे नम्बर पर घंटी जाती है। वो चलती फिरती यादें तेरी, जब भी ज़हन में आती है। ---Hariram Regar #SundayPoetry With Hariram Regar vo chalati phirati yaaden teri, jab bhi zahan mein aati hai, dil dhadakana ruk jaata hai aur saansen hi tham jaati hai. vo teri zulfon ki chhaaya , prem khoob barasaati hai. vo tere haathon ki chhuan, tan mein siharan laati hai. kabhi khushi de jaati hai to kabhi rulaake jaati hai. vo chalati phirati yaaden teri,...
'जय चित्तौड़' मैं गाऊंगा तो, सारा शहर हिला दूंगा हाँ 'जय चित्तौड़' मैं गाऊंगा तो, सारा विश्व हिला दूंगा दुश्मन जो अड़ जाए मुझसे , मिट्टी में मिला दूंगा हाँ मिट्टी में मिला दूंगा, उसे मिट्टी में मिला दूंगा 'जय चित्तौड़' मैं गाऊंगा तो, सारा शहर हिला दूंगा x2 हाँ 'जय चित्तौड़' मैं गाऊंगा तो, सारा विश्व हिला दूंगा।।1 ।। आन बान की बात जो आती , जान भी दाव लगा देते x2 अपनी इज़्जत के खातिर हम, अपना शीश कटा देते X2 हम तो है भारतवासी , न रुकते है, न झुकते है x2 ऊँगली उठी अगर किसी की, दुनिया से उठा देते x2 उसे ऐसा मजा चखाउंगा, कि सब कुछ ही भुला दूंगा x2 हाँ 'जय चित्तौड़' मैं गाऊंगा तो, सारा विश्व हिला दूंगा।।2।। मीरा बाई हुई जहाँ पर ,कृष्ण से इसको प्रीत लगी x2 छोड़ दिया घर बार था इसने, दुनिया से न प्रीत लगी x2 ज़हर का प्याला इसने पीया, डरी डरी सी कभी न रही x2 अंत में उससे जा मिली ,जिससे थी इसको प्रीत लगी x2 शक्ति और भक्ति की गाथा सबको मैं सुना दूंगा x2 हाँ 'जय चित्तौड़' मैं गाऊंगा तो, सारा विश्व हिला दूं...